Saturday, December 14, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भू-तापीय ऊर्जा से बनेगी बिजली, आइसलैंड सरकार के साथ जल्द होगा करार

उत्तराखंड सरकार द्वारा भू-तापीय ऊर्जा से बिजली उत्पादन के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय और गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। इन दोनों मंत्रालयों की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। अब उत्तराखंड में आइसलैंड सरकार द्वारा अपने खर्चे से भू-तापीय ऊर्जा स्रोतों पर गहन अध्ययन किया जाएगा।

उत्तरप्रदेश

झांसी में भीड़ ने एनआईए टीम पर हमला कर Terror Funding के आरोपी मुफ्ती शाहिद को छुड़वाया

छोटी मस्जिद इमाम समेत 11 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर छोटी मस्जिद इमाम अब्दुल हमीद, शाकिर उर्फ पप्पू बिरयानी पुत्र मुर्तजा, गोल्डी पुत्र इमामउद्दीन, परवेज पुत्र मूसा, जकरया पुत्र छोटे, गुफरान पुत्र निजाम सभी निवासी मुकरयाना समेत मोनिस, कामिल, तारिक, इकराम एवं शाबिर मकरानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।

टेरर फंडिंग की आशंका में NIA और ATS का बरेली के सैजना गांव में छापा, दो संदिग्धों से थाने में घंटों पूछताछ

जांच दल को दोनों युवकों के खाते में टेरर फंडिंग की आशंका थी। साथ ही यह भी जानकारी थी कि वह आतंकी संगठनों से जुड़े हुए भी हैं। हालांकि अभी कई बातें स्पष्ट नहीं हो सकी थीं, इसलिए दोनों टीमें रवाना हो गई।

POPULAR POST

शिक्षा

…तो 40 साल में यूपी के एडेड कॉलेजों में हो गईं 40 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों-कर्मियों की अवैध भर्तियां, बैठी जांच

एफएनएन ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में चार दशक में शिक्षकों और चपरासियों की 40 हजार से भी अधिक  नियुक्तियां अवैध होने के संकेत मिल रहे हैं। इन फर्जी शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन आदि के मद मेम सरकारी खजाने पर सालाना 2400 करोड़ रुपये से भी अधिक के भुगतान की तगड़ी चोट झेलनी पड़ रही है।  वर्षों से चल रही इतनी बड़ी अनियमितता का खुलासा करने के मकसद से सतर्कता विभाग द्वारा सघन जांच भी शुरू कर दी गई है।

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

दिल्ली

SPECIAL

बरेली के हिंद टॉकीज के मालिक, फिल्म निर्माता नरेन्द्र कपूर निन्नी के बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से थे करीबी ताल्लुकात

नरेंद्र नाथ कपूर के पिता प्रेम नाथ कपूर ने भी हातिमताई जैसी 20 फिल्में लाहौर में बनाई थी। वह भी पृथ्वी राज कपूर के मित्र थे। बरेली में रोडवेज के महाप्रबंधक रहे उनके रिश्तेदार रोशन लाल के कहने पर प्रेम नाथ कपूर अपने पुत्र प्राण नाथ कपूर और नरेंद्र नाथ कपूर के साथ बरेली आ गए।

दुनिया

खिताबी जीत के बाद सिंगापुर में फूट-फूटकर रोए Fide World Chess champion डी. गुकेश

वर्षों तक विश्व में अजेय रहे अपने गुरु चेन्नई के ही विश्वनाथन आनंद को भी हार का कसैला जायका चखा चुके डोंगराजा गुकेश के भावनाओं के ज्वार में बहकर फूट-फूटकर रो पड़ने और देर तक सुबकते रहने की ठोस और माकूल वजह भी जरूर थी।

नए वर्ल्ड चैंपियन गुकेश से बोले मेंटोर आनंद- “सफलता के साथ ही आती है आलोचना भी”

यह (आलोचना) हर मैच के साथ आती है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह बस क्षेत्र के साथ आती है। आप इसे अनदेखा कर दीजिये, बस सब ठीक। आप गुकेश की उपलब्धि, उसकी योग्यता और सब कुछ जानते हैं। अगर आप ओलंपियाड देखें तो उसने दिखाया कि वह वास्तव में बहुत मजबूत खिलाड़ी बन गया है।'

Chess: लिरेन की इस गलती को पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमिर क्रैमनिक ने बताया ‘बचकाना’, फोड़ा गुस्से का बम

अपनी तीखी-बेलौस प्रतिक्रिया में क्रैमनिक ने एक्स पर लिखा, कोई टिप्पणी नहीं। दुखद। शतरंज का अंत हो गया है-जैसा कि हम जानते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "अभी तक किसी विश्व कप खिताब का फैसला इतनी बचकानी एक चाल की गलती से नहीं हुआ है।'

145 करोड़ भारतीयों के “अल्हड़ राजदुलारे’ Mind game शतरंज के नए World Champion डी. मुकेश दुआओं’ की ‘सुनामी’ से सराबोर

Mind Game विश्व शतरंज की 'नई सनसनी' भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने गुरुवार शाम सिंगापुर की धरती पर मात्र 18 वर्ष की सबसे कम उम्र में सबको चौंकाते हुए Fide World चैंपियन का 'ताज' क्या पहना कि खेल हस्तियों से लेकर धुरविरोधी सियासतदां तक एक सुर में ताल मिलाते हुए 145 करोड़ भारतीयों के इस 'अल्हड़ 'राजदुलारे' को 'दुआओं' की आकाशचुम्बी लहरों की बैछार' में डुबोने पर मजबूर हो गए।

facebook, WhatsApp, Instagram जैसे विश्वप्रसिद्ध एप्स घंटों रहे डाउन! नहीं हो पाए login, मचा हड़कम्प

भारत समेत दुनिया भर के करोड़ों डाटा उपभोक्ता 11-12 दिसंबर की रात इन तीनों एप्स के घंटों बाधित रहने से बुरी तरह प्रभावित अवश्य हुए हैं। इंस्टाग्राम डाउनडिटेक्टर पेज पर 70,000 से अधिक और फेसबुक डाउनडिटेक्टर पेज पर 100,000 से अधिक ऐसी रिपोर्टें आई हैं।

खेल

वर्षों तक विश्व में अजेय रहे अपने गुरु चेन्नई के ही विश्वनाथन आनंद को भी हार का कसैला जायका चखा चुके डोंगराजा गुकेश के भावनाओं के ज्वार में बहकर फूट-फूटकर रो पड़ने और देर तक सुबकते रहने की ठोस और माकूल वजह भी जरूर थी।

लाइफ स्टाइल

मनोरंजन

बिज़नेस