Saturday, January 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडTriple IT भोपाल के बीटेक छात्र बरेली के अभिनव ने जीता Smart...

Triple IT भोपाल के बीटेक छात्र बरेली के अभिनव ने जीता Smart India Heckathon-2024 का Grand Finale

आईटी सेक्टर से जुड़े 200 प्रश्नों में से सर्वाधिक के सही-सटीक जवाब देकर हासिल की भव्य ट्राफी और एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी

द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रामश्री गंगवार के सुपुत्र अभिनव हार्टमन कॉलेज की 10वीं कक्षा में बरेली मंडल टॉपर भी रहे हैं

चेन्नई में ग्रांड फिनाले जीतने के बाद पिछले दो दिन से घर पर लगा हुआ है बधाइयां देने वालों का तांता

बरेली से गणेश ‘पथिक’ की रिपोर्ट

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी) भोपाल के मेधावी बी.टेक स्टूडेंट और उदीयमान वैज्ञानिक इंजीनियर अभिनव गंगवार और उनके ब्रिलियंट युवा साथियों की टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं वित्तपोषित राष्ट्रीय स्तर की अभिनव संचार प्रोद्योगिकी ज्ञान प्रतियोगिता-‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 का ग्रांड फिनाले जीत लिया है। इस बड़ी जीत के एवज में उन्हें और उनकी टीम को बतौर अवार्ड भव्य ट्राफी और एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ।  

आईटी सेक्टर की आधुनिकतम राष्ट्रीय एवं वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्रित इस स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का दो दिवसीय ग्रांड फिनाले चेन्नई,तमिलनाडु स्थित सेंट जोसेफ टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के भव्य ऑडिटोरियम में 11 एवं 12 दिसंबर 2024 को  आयोजित किया गया। इस हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करना और उनका अभिनव एवं स्मार्ट समाधान विकसित कराना था। भारत सरकार द्वारा प्रायेजित राष्ट्रीय स्तर की उक्त आईटी हैकॉथॉन में देश भर के कई दर्जन विश्वविद्यालयों, शैक्षिक-शोध एवं तकनीकी संस्थानों के सैकड़ों काबिल छात्र-छात्राओं की भी सक्रिय एवं उत्साहवर्धक सहभागिता रही।

हैकॉथॉन के ग्रांड फिनाले में देश भर से जुटे सैकड़ों उदीयमान इंजीनियर-वैॉज्ञानिक प्रतिभागियों से आईटी सेक्टर से जुड़े 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों को एक पल की ही देर किए बगैर इन जटिल सवालों के एकदम सही, सटीक और सधे हुए जवाब देने थे।

बताते चलें कि इस हैकॉथॉन के दो दिवसीय ग्रांड फिनाले की तीन राउंड की स्पर्धा में ट्रिपिल आईआईटी भोपाल की ओर से बरेली निवासी अभिनव गंगवार एवं उनकी टीम आईटी सेक्टर के वस्तुनिष्ठ प्रवृत्ति के 200 चुनिंदा प्रश्नों में से सबसे ज्यादा और सही-सटीक उत्तर देकर प्रथम स्थान पर रहने और विजेता बनने का गौरव प्राप्त कियािं   की भी सराहनीय प्रतिभागिता की और  पुरस्कार प्राप्त कर ग्रैंड फिनाले का विजेता बनने का गौरव भी प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप अभिनव और उनकी टीम को ₹100000 की धनराशि का चेक भी मिला है।

मूलत: बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज, बरेली की प्रधानाचार्या डॉ. रामश्री गंगवार के सुपुत्र और हार्टमन कॉलेज बरेली की दसवीं कक्षा में बरेली मंडल के टॉपर मेधावी स्टू़्डेंट भी रह चुके हैं। अभिनव गंगवार ने अपनी इस बहुत बड़ी और यादगार उपलब्धि से बरेली जनपद का तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अभिनव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें समस्त स्टाफ तथा शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। पिछले दो दिन से बरेली स्थित अभिनव के घर पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments