

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में प्रसिद्ध शिक्षाविद् और ‘साहित्यकार प्रो. एनएल शर्मा पर केंद्रित सार्थक विचार गोष्ठी, विविध संवाद’ पत्रिका का विमोचन भी किया गया
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो.एन.एल.शर्मा की पुण्य स्मृति में उनके व्यक्तित्व और जीवन दर्शन पर केंद्रित सार्थक विचार गोष्ठी फूटा दरवाजा स्थित विश्व प्रसिद्ध शायर प्रो. वसीम बरेलवी के आवास पर आयोजित की गई। गोष्ठी में बरेली कालेज के वाणिज्य विभाग में ही प्राध्यापक रहे प्रो.राज कुमार वार्ष्णेय को प्रथम प्रो. एन. एल.शर्मा स्मृति शिक्षा सम्मान भी प्रदान किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो.वसीम बरेलवी ने कहा कि प्रो.एन. एल.शर्मा का सम्पूर्ण व्यक्तित्व बहुत विशाल था। वह शब्दों के कुशल शिल्पी और सिद्धहस्त जादूगर थे। पूरे देश और दुनिया भर में उनके जैसा अदभुत व्यक्ति मिलना मुश्किल है। सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें कुशल शिक्षक, अद्वितीय विद्वान और प्रखर वक्ता बताते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रो.शर्मा की स्मृति में प्रथम प्रो. एन.एल.शर्मा स्मृति शिक्षा सम्मान बरेली कालेज के वाणिज्य विभाग में ही प्राध्यापक रहे प्रो.राज कुमार वार्ष्णेय को दिया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.वसीम बरेलवी, क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार ने उन्हें हार पहनाकर, शॉल उढ़ाकर और,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सुरेश बाबू मिश्रा, इं. के.बी. अग्रवाल, इन्द्र देव त्रिवेदी,प्रकाश चंद्र सक्सेना,मुकेश सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता,उमेश चन्द्र गुप्ता और प्रो.सुनील कुमार शर्मा ने प्रो. एन.एल.शर्मा से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किये। प्रो. एन. एल.शर्मा को समर्पित पत्रिका ‘विविध संवाद’ का अतिथियों ने विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।