महारानी लक्ष्मीबाई की 196वीं जयंती पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में रोटरी भवन, बरेली में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम एवं नगर निगम की उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गोला गोकर्णनाथ के वरिष्ठ कवि डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी ने कहा, "सुरेश सौरभ की कहानियाँ भारतीय जनमानस की चेतना और चिंतन की गहरी संवेदना से जुड़ी हैं।" समीक्षा करते हुए कवि विनोद शर्मा 'सागर' ने कहा, "संग्रह की कहानियाँ मानवीय संवेदना एवं संचेतना का साक्षात्कार कराती हैं। सौरभ जी की समाज की परिस्थतियों पर गहरी पकड़ है।"
एफएनएन ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में चार दशक में शिक्षकों और चपरासियों की 40 हजार से भी अधिक नियुक्तियां अवैध होने के संकेत मिल रहे हैं। इन फर्जी शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन आदि के मद मेम सरकारी खजाने पर सालाना 2400 करोड़ रुपये से भी अधिक के भुगतान की तगड़ी चोट झेलनी पड़ रही है। वर्षों से चल रही इतनी बड़ी अनियमितता का खुलासा करने के मकसद से सतर्कता विभाग द्वारा सघन जांच भी शुरू कर दी गई है।
कमाल साहब के पास 1890 मॉडल की हैम्बर्ग कार भी थी जो कोयले की भांप से लकड़ी के तीलियों वाले पहियों पर चलकर तीन किलोमीटर का एवरेज देती थी। इसे बाद में उन्होंने वियर किंग विजय माल्या को बेंच दिया था। पेशे से इंजीनियर कमाल अहमद करीम लखनऊ से महेंद्रा कंपनी की वर्कशॉप में बरेली आए थे। रोडवेज की बसों की कभी इसी वर्कशॉप में रिपेयरिंग होती थी। बाद में महेंद्रा का वर्कशॉप अन्यत्र शिफ्ट होने पर कमाल अहमद ने नौकरी छोड़कर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, बरेली के पीछे अपना वर्कशॉप खोल लिया था।
भयंकर सूखे के कारण उन जल आवासों में पानी की भारी कमी होगी, जहां एनुरान रहते हैं। ऐसे में जलीय आवासों के आकार घट जाएंगे या बिल्कुल गायब हो जाएंगे। ऐसे बदलाव एनुरान के लिए जीवन को और भी कठिन बना देंगे।
वीजा प्रणाली को सख्त बनाने के मक़सद से कथित तौर पर लिए गए कनाडा सरकार के इस फैसले से भारतीय नागरिकों को लंबी अवधि के वीजा की सुविधा खत्म हो जाएगी। इसका सबसे अधिक असर पंजाबी समुदाय के लोगों पर होगा, जिनका कनाडा आना-जाना लगा रहता है।
ट्रंप ने संबोधन में अपने वादों को दोहराते हुए अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि 'आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी। अवैध आव्रजन बंद होगा। हम टैक्स घटाएंगे, क्योंकि हमारे पास जो है, वह चीन के पास भी नहीं है।'
राष्ट्रपति चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक के चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब जाते दिख रहे हैं। वहीं डेमोक्रेट कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ पिछड़ रही हैं।
ड्रोन हमला इस्राइल के काएसेरिया इलाके में स्थित पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर हुआ। हमले के वक्त बेंजामिन नेतन्याहू घर पर मौजूद नहीं थे। हमले में किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं है।
एफएनएन स्पोर्ट्स डेस्क, हैदराबाद। बल्लेबाजों के बाद स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी। रनों के लिहाज से यह भारत की टी20 की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।