
एफएनएन, अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव सड़क किनारे और बुलेट के नीचे दबे मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पूरे कैथन मजरे भवानीगढ़ गांव का रहने वाला सुनील कुमार पुत्र राजकुमार (23) देर शाम घर से चौराहे पर कुछ समान के लिए निकला था। काफी रात बीत जाने के बाद भी युवक घर वापस नहीं पहुंचा। जुसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं, सुबह गांव से दूर कपासी गांव के पास सड़क के किनारे बुलेट के नीचे युवक को दबा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद परिजनों द्वारा युवक की पहचान हो सकी। पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित मोड़ और घना कोहरा होने के चलते युवक अनियंत्रित होकर गड्ढे में बाइक गिर जाने के कारण बाइक के नीचे दबने से युवक की मौत हुई है।