Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकरिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय...

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक

एफएनएन, नई दिल्ली: भारत के जाने-माने ऑटोमोबाइल उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का गुरुवार को इंग्लैंड में निधन हो गया. वे 50 वर्ष की उम्र के आसपास थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई, जिसके बाद उन्हें तेज एलर्जिक रिएक्शन हुआ और दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

प्रसिद्ध बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ ने उनके निधन की जानकारी दी और सोशल मीडिया पर शोक जताया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा संजय कपूर के निधन से बेहद दुखी हूं. आज इंग्लैंड में उनका निधन हो गया. यह एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार और संजय कपूर टीम को मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम् शांति.”

एयर इंडिया हादसे पर था उनका आख़िरी पोस्ट
निधन से कुछ घंटे पहले ही संजय कपूर ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर शोक जताते हुए एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की खबर दिल तोड़ने वाली है. मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दें.

उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर भावनात्मक रूप से वायरल हो रही है, और यूज़र्स लिख रहे हैं, कुछ घंटे पहले आप दूसरों के लिए प्रार्थना कर रहे थे, अब सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिंदगी सच में बहुत अनिश्चित है.

फिल्मी जुड़ाव भी रहा
संजय कपूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. दोनों की शादी से दो बच्चे हैं बेटी सामायरा (2005) और बेटा कियान (2011). इस जोड़े ने 2014 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हुआ था. बाद में संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की.

खेल और जीवनशैली से था गहरा लगाव
संजय को पोलो और घुड़सवारी से बेहद लगाव था. वे कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में हिस्सा लेते रहे थे. इंग्लैंड में हुए इसी पोलो इवेंट के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और यह हादसा हुआ. सोना कॉमस्टार और उनके परिवार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments