Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeखेलस्टार रेसलर विनेश फोगाट ने अयोग्यता के खिलाफ CAS में दायर की...

स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने अयोग्यता के खिलाफ CAS में दायर की अपील, स्वीकार भी हुई

सिल्वर मेडल का दावा भी ठोंका

स्टार रेसलर विनेश फोगाट

एफएनएन स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली/पेरिस। भारत की स्टार रेस्लर विनेश फोगाट ने मात्र 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से फाइनल से डिस्क्वालीफाई किए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में अपील दायर की है। उन्होंने फाइनल में पराजित खिलाड़ी के साथ उन्हें भी संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने का दावा किया है।
ज्ञात रहे कि बुधवार सुबह विनेश फोगाट को निर्धारित 50 किलो से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन होने पर फाइनल मैच के लिए डिसक्वालीफाई (अयोग्य) घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट ने फ्री स्टाइल कुश्ती में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और सेमीफाइनल में क्यूबा की चैंपियन खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पेरिस ओलंपिक्स-2024

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट पहली ऐसी भारतीय महिला पहलवान बनी थी, जिन्होंने ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश ने इस जीत के साथ ही भारत के लिए एक सिल्वर मेडल भी पक्का कर दिया था।

विनेश के अयोग्य घोषित होने पर करोड़ों खेल प्रेमी हैं मायूस

हालांकि, फाइनल मैच से पहले भारत और विनेश के लिए एक बहुत बुरी और दिल तोड़ देने वाली मनहूस खबर आई। मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस खबर से पूरे देश के खेल प्रेमियों की आंखें नम कर दीं।

Paris Olympics-2024

खेलों से जुड़े कानूनी विवाद निपटाने वाली स्वतंत्र संस्था है CAS
अब विनेश फोगाट ने डिस्क्वालीफाई किए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में अपील दायर की है। साथ ही संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। बता दें कि सीएएस दुनिया भर में खेलों की सेवा करने वाली एक स्वतंत्र संस्था है। इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है।

Vinesh Fogaat

CAS ने स्वीकार की विनेश की अपील, मिल सकता है सिल्वर मेडल

खेल पंचाट CAS ने फोगाट की याचिका स्वीकार भी कर ली है। अगले 24 घंटे में सीएएस इस याचिका पर अपना फैसला भी सुना सकती है। अब करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें कल आने वाले सीएएस के फैसले पर टिक गई हैं। फैसला विनेश के पक्ष में आया तो उन्हें सिल्वर मैडल मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments