एफएनएन, किच्छा: किच्छा सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर टेरेसा एथलेटिक मीट के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत 1500 मीटर ओपन दौड़ से हुई। जिसमें प्रथम स्थान पर आदित्य बिष्ट सेंट थेरेसा काठगोदाम, द्वितीय उज्ज्वल कोहली डॉन बॉस्को पिथौरागढ़, तृतीय हार्दिक पनेरु सेंट थेरेसा काठगोदाम, चतुर्थ शिवांश रावत निर्मला कॉन्वेंट काठगोदाम तथा आकाश राठौर सेंट अलोयसिस पीलीभीत पांचवें स्थान पर रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो और फादर रॉयल एंथोनी की अगुवाई में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रकार की दौड़ , भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक तथा लंबी कूद आयोजित की गई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में फ़ज़ल मोहम्मद खान सैंट अलोयसिस पीलीभीत तथा बालिका वर्ग में समीक्षा राणा सेंट पीटर बेलपड़ाव इंडिविजुअल चैंपियन रही। जूनियर बालक वर्ग में हारून अहमद सैंट अलोयसिस पीलीभीत तथा बालिका वर्ग में अवनी चड्ढा सेंट थेरेसा काठगोदाम इंडिविजुअल चैंपियन रही। सीनियर बालक वर्ग में अंशदीप सिंह मारिया अस्मता काशीपुर तथा बालिका वर्ग में देबो श्रीभट्टाचार्य इंडिविजुअल चैंपियन रही ।
20th मदर टेरेसा मेमोरियल एथलेटिक मीट में ओवर ऑल चैंपियन सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम रहा। और ओवर ऑल रनर अप मारिया अस्मता सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर रहा। सभी विजेताओं को फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो व फादर रॉयल एंथोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र व पदक देकर और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंत मे फादर रॉयल एंथोनी द्वारा विजेताओं को शुभकामनाएं और उनके उत्साह की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो, फादर रॉयल एंथोनी, फादर साबू , सिस्टर लूसिया, सिस्टर शिल्वी,सिस्टर बसंती, हंसराज उपाध्याय, संजय नेगी, प्रमिला, प्रियंका, इंदर कार्की, श्वेता बेंजामिन, रुकमणी, एलन बर्नार्ड, मनीष थापा, मालविका, राज अरोरा, विजय पांडे, मीनू चौहान थे।