
किच्छा। चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के बाद आज नगर पहुंचे गन्ना मंत्री किसानों के चेहरे पर खुशी नहीं दे सके उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा ने जारी बयान में कहे कहना था कि सत्ता पक्ष के दबाव में पक्षपात रवैया को अपनाया जा रहा है और मिल के आरंभ के दौरान से लेकर आज गन्ना मंत्री के नगर आगमन में भी कार्यक्रम से किसानों को दूर रखा गया,
पपनेजा ने कहां की चीनी मिल प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में केवल चहेते लोगों को ही बुलावा दिया जाता है आम किसान को चीनी मिल के पराई सत्र व गन्ना मंत्री के आगमन की सूचना तक नहीं दी जाती, कहना था की प्रशासन और सत्ता के नुमांइदों को भय है की किसान अपनी फसल के समर्थन मूल्य के मुद्दे को उठा सरकार के खिलाफ़ मोर्चा न खोल दे,
जिसके चलते किसानों को निमंत्रण तक नहीं दिया, पपनेजा ने कहां की चीनी मिल प्रशासन का यह रवैया निंदनीय व बेहद शर्मनाक है उसे किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।