Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मियों की खातिर संघर्ष करेगी कर्मचारी कल्याण सेवा...

बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मियों की खातिर संघर्ष करेगी कर्मचारी कल्याण सेवा समिति

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली कॉलेज की कर्मचारी कल्याण सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी की पहली बैठक 25 जनवरी शनिवार को पूर्व सचिव हरीश चंद्र मौर्य की अध्यक्षता में संगीत विभाग के सामने मैदान में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन कॉलेज के सभी अस्थायी कर्मचारियों के हितों के लिए पूरी ताकत, एकजुटता और दोगुने जोशोखरोश से संघर्ष करने को पूरी तरह तैयार और वचनबद्ध भी है।

बैठक में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐतिहासिक बरेली कॉलेज में बीस-बीस साल से भी ज्यादा लगातार नौकरी करने के बावजूद  सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों को न तो श्रम विभाग से तय न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और न ही किसी के स्थायित्व की प्रक्रिया शुरू की गई है। हमारी कोशिश संगठन के बैनर तले समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करने की होगी। कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन से वार्ता कर अस्थायी कर्मचारियों को श्रम विभाग से निर्धारित न्यूनतम मासिक वेतन, शासन द्वारा निर्धारित सभी भत्ते दिलवाने के साथ ही उनका नियमितीकरण कराने की पहल भी जारी रखी जाएगी।

सचिव सुनील कुमार और उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा में पूर्ण आस्था व्यक्त की है। साथ ही आम राय से यह भी ऐलान किया गया कि भविष्य में कोई  अनधिकृत व्यक्ति कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर या पैड का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हरीश चंद्र मौर्य और संचालन पूरन मसीही ने किया। बैठक में संतोष कुमार, देववती, रमेश कुमार, मुन्नालाल, ओम प्रकाश यादव, राजीव, श्रीराम, बच्ची देवी आदि अस्थायी कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments