

नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रभागों के स्वयंसेवी सदस्यों की रही,सहभागिता,
प्रथम बार रक्तदान कर रहे 18 वर्ष के नवयुवकों को डीएम ने बांटे प्रशस्तिपत्र
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण में नागरिक सुरक्षा कोर का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में तीनों प्रभागों के बहुत से लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। शिविर में कुल 186 यूनिट रक्तदान हुआ। प्रथम बार रक्तदान कर रहे 18 वर्ष के नवयुवकों को डीएम ने बधाई दी। साथ ही नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया।

रक्तदान शिविर में बरेली नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रभागों- अलखनाथ, बारादरी एवं सिविल लाइंस-के स्वयंसेवी रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सिविल डिफ़ेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार प्रातः 8 बजे से रक्तदान प्रारम्भ हुआ और 4 बजे तक चलता रहा। नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स द्वारा प्रेरित अन्य रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया।

सिविल डिफ़ेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार मिश्रा एवं डिवीज़नल वार्डन्स हरि ओम मिश्रा, रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव ने रक्तदाताओं को फूल मालाएं पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।

सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, डिप्टी डिवीज़नल वार्डेन कलीम हैदर सैफ़ी, अजय अग्रवाल, डॉ. उस्मान नियाज़, गीता शर्मा, ज़फर इक़बाल, स्वदेश कुमारी, मो. फरहान आदि की भी सक्रिय सहभागिता रही।