Wednesday, February 5, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली में नशीली चाय परोस रहे रेस्टोरेंट पर चला नगर निगम का...

बरेली में नशीली चाय परोस रहे रेस्टोरेंट पर चला नगर निगम का बुलडोजर, नोकझोंक

अक्षरधाम पार्क के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर चलाया जा रहा था

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। अक्षर विहार पार्क के पास फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाए नशीली चाय परोसने वाले मलाना स्ट्रीट रेस्टोरेंट को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलवाकर तुड़वा दिया। वहीं, खाना बनाने के लिए लगाए ट्रक को भी,सील कर दिया गया। इस दौरान नोकझोंक भी हुई।

अक्षर विहार पार्क के सामने कई माह से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मलाना स्ट्रीट रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा था। इस रेस्टोरेंट में युवाओं को नशीली चाय पिलवाने के आरोप भी लगते रहे हैं। हाल ही में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में भी यह मुद्दा उछला था। नगर आयुक्त ने इसे हटवाने के निर्देश भी दिए थे। बुधवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो रेस्टोरेंट में काम कर रहे लोग कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। इसके बाद फुटपाथ पर लगी टेबल्स और कुर्सियों को बुलडोजर से हटा दिया गया। खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को भी सील कर दिया गया।

डीडीपुरम पंप के पास के खोखे भी हटवाए

उधर, डीडीपुरम पेट्रोल पंप के सामने भी बुलडोजर चलाकर अवैध खोखे और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि, अभियान के दौरान टीम के साथ पुलिस बल मौजूद नहीं रहा।

संयुक्त नगर आय़ुक्त बोले-बिक रही थी रम मिली चाय
संयुक्त नगर आयुक्त मयंक गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के बोर्ड पर रम वाली चाय, नशीली चाय सहित कई आइटम के नाम लिखे मिले। रेस्टोरेंट में चाय पीने वालों की भी काफी भीड़ रहती थी। इसमें अधिकतर युवा शामिल होते थे। अब नशीली चाय की बात सामने आने पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ जांच कराई जाएगी। संयुक्त नगर आयुक्त श्री गुप्ता ने साफ किया कि बताया कि मलाना स्ट्रीट रेस्टोरेंट को फुटपाथ से हटवाने के साथ ही डीडीपुरम पेट्रोल पंप के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया है। वहां दोबारा अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए एसएसपी और संबंधित थानों को पत्र भी भेज रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments