एफएनएन, अयोध्या : प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। वे 10 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 10 बजकर 40 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अयोध्या के साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अयोध्या में वह करीब दो से ढाई घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद विशेष विमान से पीएम मोदी 3ः15 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पूजन का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त 32 सेकंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है। इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके ठीक बाद मंच से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या की धरती से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भूमि पूजन के दौरान शिलापट का भी अनावरण होगा। साथ ही डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा
पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक विशेष पूजा करेंगे, फिर राम जन्मभूमि में भूमि पूजन के लिए जाएंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि हनुमान जी के बिना भगवान राम का कोई भी काम शुरू नहीं होता है इसीलिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी मंदिर आ रहे हैं।