Sunday, November 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधमुख्य रामलीला में मेघनाद वध तक की लीला का हुआ मंचन, गांधी...

मुख्य रामलीला में मेघनाद वध तक की लीला का हुआ मंचन, गांधी पार्क में होगा रावण मरण और दशहरा

एफएनएन, रूद्रपुर: मुख्य रामलीला में विगत रात्रि रावण द्वारा मेघनाद को युद्धभूमि भेजना, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगना, राम विलाप, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाद का यज्ञ विध्वंस, मेघनाद रावण अंतिम मिलन, मेघनाद-सुलोचना संवाद, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, मेघनाद वध तक की सुंदर व भव्य लीला का आयोजन हुआ। विगत रात्रि की रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा नें दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यकम में श्री रामलीला कमेटी के सरपरस्त किच्छा, विधायक तिलक राज बेहड़ की गरिमामय उपस्थिति रही। रामलीलाकमेटी ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा सभी अतिथिगणो को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गणेश वंदना, राम वंदना एवं हनुमान वंदना के बाद प्रारम्भहुयी लीला के प्रथम दृश्य में रावण को भाई कुंभकर्ण के मारे जाने की सूचना मिलती है तो वह अपने पराकमी पुत्र मेघनाथ को युद्धभूमि में भेजता है। मेघनाद एवं लक्ष्मण के बीच युद्ध होता है। मेघनाद लक्ष्मण पद मायावी अस्त्रों का प्रयोग करता है लेकिन हनुमान साये की तरह उसके साथ रहकर मेघनाद के तमाम अस्त्रों को लक्ष्मण के पास पहुंचनें से पहले ही काटते जाते है। मेघनाद अपनें सेनापति आकंपन को हनुमान को लक्ष्मण से दूर ले जानें को कहता है। आंकपन हनुमान को युद्ध के लिये ललकारता है और हनुमान से युद्ध करते करते उन्हें लक्ष्मण से दूर ले जाता है।

मेरे द्वारा अनेंकों अस्त्र चलाये जानें पर वह सब भी असफल हो गये। लक्ष्मण साक्षात शेषनाग का अवतार है। यह सुनकर रावण कहता है कि तुम भयभीत लग रहे हो, यह युद्ध रावण का है, इस रावण ही लड़ लेगा। जाओ जाकर महलो में आराम करो। मेघनाद कहता है कि पुत्र के जीवित रहते करेई पिता युद्धभूमि में जाये तो यह पुत्र के लिये लानत है। माना कि लक्ष्मण शेषनाग का अवतार है लेकिन अब मेघनाद अपने पिता की आन बान के लिये युद्धभूमि में जायेगा।

रावण अपने पुत्र मेघनाद को युद्धभूमि में भेजता है तो उसे विदायी देते समय दोनों की आंखें भर आती है। दरअसल दोनों को यह पता है कि इस युद्ध में मेघनाद का मारा जाना तय है। रावण बहुत भारी मन से अपने लाडले पुत्र को अपनी आंखों से दूर होते देखता रह जाता है। उसकी आंखों से झर-झर अश्रुधारा बहती रहती है।

इधर युद्धभूमि में एकबार फिर लक्ष्मण मेघनाद युद्ध होता है। दोनों ही पराक्रमी योद्धा एक दूसरे पर हमला बोल देतें है लेकिन आखिरकार लक्ष्मण के हाथों मेघनाद मारा जाता है।

राम की भूमिका में मनोज अरोरा, लक्ष्मण की भूमिका में गौरव राज बेहड़, हनुमान जी की भूमिका में सुशील गाबा, रावण की भूमिका में विशाल भुड्डी, मेघनाद की भूमिका में रमन अरोरा, विभीषण की भूमिका में सचिन आनन्द, गणेश भगवान की भूमिका में आशीष ग्रोवर, तारा की भूमिका में, सुषेण वैद्य मनोज मुंजाल, सुग्रीव- मोहन अरोरा, अंगद कनव गंभीर, तारा सुमित आनन्द, सुलोचना संजीव आनन्द नें शानदार अभिनय कर उपस्थित हजारो जनता का मन मोह लिया। संचालन मंच सचिव विजय जग्गा एवं संदीप धीर नें किया।

इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित गंभीर सीए, समन्यवयक नरेश शर्मा, श्री सनातन धर्म सभा अध्यक्ष महेश बब्बर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, बीना बेहड़, विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, अमित अरोरा बोबी, राजीव चावला, पूरन रावत, राजेश छाबड़ा, सुभाष खंडेलवाल, ओम प्रकाश अरोरा, देवीशंकर अग्रवाल टिल्लू, केवल कृष्ण बत्रा, हरीश अरोरा, महावीर आजाद, अमित चावला आशीष मिड्ढा, मनोज गाबा, रघुवीर अरोरा, सुशील गाबा, चन्द्र सचदेवा, रवि बठला, संदीप धीर, कर्मचन्द राजदेव, पूर्वा बेहड़, अनीषा बेहड़, सौरभ राज बेहड़, शीतल गाबा, सानिया गंभीर, श्रीराम नाटक क्लब के अध्यक्ष विशाल भुड्डी, महामंत्री गौरव तनेजा, कोषाध्यक्ष सचिन मुंजाल, संरक्षक मोहन लाल भुड्डी, सरपरस्त हरीश सुखीजा, प्रेम खुराना, राम कृष्ण कन्नौजिया, संजीव आनन्द, गुरशरण बब्बर शरणी, निर्देशक (डायरेक्टर) गौरव राज बेहड़, मनोज मुंजाल, आशीष ग्रोवर आशू, अनिल तनेजा, मीडिया प्रभारी सुशील गाबा, सचिव राजकुमार कक्कड़, रमन अरोरा, मंच व्यवस्थापक मनोज अरोरा, सुभाष तनेजा, सचिन आनन्द, नरेश छाबड़ा, संजीव कामरा, सुशान्त चौहान, महेश गर्ग, विकास चोपड़ा, मनदीप अरोरा, राजकुमार नारंग, राजू साउंड वाले, आशमन अरोरा, कनव गंभीर, सन्नी, हैप्पी रंधावा आदि उपस्थित थे।

विधायक शिव अरोरा नें की 11 लाख के विकास कार्यों की घोषणा

विगत रात्रि की लीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा नें रामलीला मैदान पर विकास कार्यों हेतु 11 लाख की धनराशि की घोषणा करते हुये कहा कि इस आधुनिक युग में भी अपनी परंपराओं को सहेजते हुये श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्रीरामलीला का मंचन पूरी मर्यादा, गरिमा, के साथ जिस प्रकार मंचित किया जा रहा है, वह सराहनीय है। श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा एक माह से अधिक समयावधि तक अपने कारोबार, परिवार तथा निजी कार्यों को दरकिनार कर इस रामकार्य में पूरा वक्त देकर चंदा संग्रहण, स्टेज व्यवस्था, रिहर्सल आदि व्यवस्थाओं की नींव पर भव्य श्री रामलीला का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में जोड़े जा रहे नये बाल कलाकारों, नयी साज सज्जा को क्षेत्र की जनता को अपनी जड़ों से जुड़नें की अनुभूति हो रही है। विधायक शिव अरोरा के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, भाजपा नेता मनोज मदान, मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, सोनू वर्मा, मनोज मित्तल, जितेन्द्र संधू, मयंक कक्कड़, मोहित कक्कड़, डिंपी चोपड़ा, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments