फ्रंट न्यूज नेटवर्क, बरेली ब्यूरो। भारत विकास परिषद् रोहिलखंड पूर्वी प्रांत की वार्षिक प्रांतीय कार्यशाला में संपर्क के साथ सेवा और संस्कार के कार्यक्रमों को निरंतर संपन्न कराते रहने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां भारती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। आयोजित की गई।

कार्यशाला में वित्तीय प्रबंधनों को शत-प्रतिशत पारदर्शी बनाने के लिए शाखाओं की एओपी बनाकर उनके पेनकॉर्ड जारी कराने के लिए निर्देशित किया गया। कुटुंब प्रबोधन के साथ ही सामाजिक समरसता को और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के प्रयासों को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया गया।
मुक्त चिंतन में परिषद् के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी कार्यकर्ताओं की समस्त जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने आगामी माह में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, बाल संस्कार शिविर, परिषद् का स्थापना दिवस मनाने, सेवा हेतु असेवित बस्तियों का चयन करने, महिला सशक्तिकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने और सदस्य संख्या प्रत्येक शाखावार पूर्ण करने का आवाहन सभी शाखाओं के दायित्वधारियों से किया। कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव जॉली ने सभी को परिषद् के वार्षिक कैलेंडर की जानकारी दी।

कार्यशाला में राजीव गोयल क्षेत्रीय महासचिव, शरत चंद्रा क्षेत्रीय संगठन सचिव, आर के गुप्ता क्षेत्रीय वित्तसचिव, डॉ नितिन दालभ राष्ट्रीय सदस्य सेवा, श्रीमती योगेश वशिष्ठ राष्ट्रीय सदस्य महिला सहभागिता, राजीव अजमानी राष्ट्रीय सदस्य संपर्क, अजय विश्नोई क्षेत्रीय संयोजक संपर्क, जगन्नाथ चावला क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण, निर्मल मेहता क्षेत्रीय संयोजक सेवा, पाला मेहता क्षेत्रीय संयोजक संस्कार, नरेंद्र अरोड़ा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, एस के कपूर और के बी अग्रवाल प्रांतीय संरक्षक, डॉ पंकज शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, ज्योति खुराना, राखी गंगवार, सोनाली अग्रवाल, कुलवीर सिंह, संजीव शर्मा, अंशु शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, डा. अनिल सक्सेना, वेदप्रकाश, रामाशंकर, एस के सिंह, अनिल मैनी, रवि शर्मा, डॉ. निधि मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।