एफएनएन ब्यूरो, बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले 8 कर्मशील युवाओं को सम्मानित किया गया।
बीडीए कालोनी टीबरीनाथ में मयंक अग्रवाल के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में कम्पनी सेक्रेटरी/रोटरी क्लब ग्रेस अध्यक्ष निधि अग्रवाल, चित्रकार-साहित्यकार किरन प्रजापति, पत्रकार सचिन श्याम भारती, कौशिक टंडन, अनिल कश्यप, रतन गुप्ता, मयंक अग्रवाल और अभय भटनागर को सम्मानित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कर्मशील युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं। उनके ऊपर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू, कार्यवाहक महासचिव मुकेश कुमार सक्सेना, प्रकाश चंद्र, अरुणा सिन्हा ने इन सबको सम्मान स्वरूप हार पहनाए, शाॆल उढ़ाईं और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर सीएस अंकित अग्रवाल, डा. एम.एम. अग्रवाल, आर.के. सक्सेना, राजीव सक्सेना, शिल्पी अग्रवाल, अरुणा, मंजू लता सक्सेना, सुनील शर्मा, हेमंत शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, निर्भय सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।