Sunday, April 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीचौथे सोमवार पर भी उमड़ा मंदिरों पर शिव भक्तों का रेला, कतारों...

चौथे सोमवार पर भी उमड़ा मंदिरों पर शिव भक्तों का रेला, कतारों में किया जलाभिषेक

भंडारे में कांवड़ियों को भोजन कराते शिवभक्त

एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। आज चौथे सोमवार को पवित्र श्रावण मास पर शिव भक्तों और कावड़ियों ने मंदिरों में कतारों में लगकर भगवान शिवशंकप भोलेनाथ के शिवलिंगों पर जलाभिषेक किया। समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह भंडारे भी कराए गए।

आज चौथे सोमवार को भी सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ जुटी रही। खिरका टोल प्लाजा के पास कांवरिया शिव मंदिर, फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा में ठाकुरद्वारा मंदिर, प्रकाशी लाला के शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर आदि मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने ब्राह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना शुरू कर मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

भंडारे में कांवड़ियों को भोजन कराते शिवभक्त

नवयुग निर्माण शिक्षा सेवा समिति की तरफ से कांवरिया शिव मंदिर पर विशाल भंडारा कराया गया। दूरदराज से आए शिव भक्तों एवं कांवड़ियों नै पूड़ी, सब्जी, हलवा का आनंद लिया। भंडारा सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलता रहा। नवयुग निर्माण शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीतू मिश्रा, सचिव अनुज मिश्रा, कौशल मिश्रा, सभासद अबोध सिंह, बबलू गुप्ता, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अमन सिंह, पंकज सिंह, राकेश माहेश्वरी, मोनू ठाकुर आदि ने भंडारा वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया।

इसी तरह कस्बे के मोहल्ला नौगवां वार्ड नंबर 1 में अंबेडकर मूर्ति के पास बने शिव मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। रविंद्र सागर, बदन सिंह, सभासद ओमकार सागर, रूप किशोर सागर, कृष्णपाल सागर, नन्हे सागर, सतीश बाबू, शिवम सागर, प्रधानाचार्य अनार सिंह, अध्यापक जितेंद्र कुमार, राजीव आदि लोगों का भंडारे में विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments