Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकरोड़ों का लोन नहीं चुकाने पर बाॆलीवुड एक्टर राजपाल यादव की प्राॆपर्टी...

करोड़ों का लोन नहीं चुकाने पर बाॆलीवुड एक्टर राजपाल यादव की प्राॆपर्टी सील

शाहजहाँपुर में यही है राजपाल यादव की बिल्डिंग, जिसे सील किया गया।

फिल्म निर्माण के वास्ते मुंबई की सेंट्रल बैंक से वर्षों पहले लिया था पांच करोड़ का लोन, जो अब बढ़कर हो गया है 11 करोड़

एफएनएन, शाहजहांपुर। मुंबई से आई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने करोड़ों का लोन अदा नहीं करने पर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की कचहरी के पास सेठ इंक्लेव कॉलोनी स्थित करोड़ों रुपये की संपत्ति सील कर दी है। राजपाल ने फिल्म का निर्माण करने के लिए इस संपत्ति के दस्तावेज बंधक रखकर मुम्बई की सेंट्रल बैंक से पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था।

राजपाल ने पांच करोड़ रुपये का लोन लेकर अपने माता-पिता के नाम पर स्थापित किए गए प्रोडक्शन हाउस श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले वर्ष 2012 में फिल्म ‘अता-पता लापता’ का निर्माण कराया था। यह प्रोडक्शन हाउस उनकी पत्नी राधा यादव के नाम पर है। फिल्म राधा यादव ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। राजपाल, ओम पुरी के साथ मुख्य भूमिका में भी नजर आए थे। शाहजहांपुर के तमाम कलाकारों को भी फिल्म में काम करने का मौका मिला था। लेकिन फिल्म फ्लाॆप हो गई थी।

वर्ष 2018 में पुलिस हिरासत में राजपाल (फाइल फोटो)

बताते हैं कि फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेता ने मुंबई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास पिता के नाम की जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बंधक बनाया था। लोन अदा नहीं करने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स, मुंबई शाखा की टीम ने आठ अगस्त को थाना प्रभारी सदर बाजार को पत्र भेजकर एहतियातन पुलिस फोर्स की मांग की थी। बाद में बैंक की टीम ने गोपनीय ढंग से बिना पुलिस को साथ लिए सेठ इंक्लेव स्थित करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया। टीम ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, राजपाल ने वर्ष 2012 में पांच करोड़ रुपये का जो लोन लिया था, वह ब्याज समेत बढ़कर अब 11 करोड़ रुपये हो गया है।

शाहजहाँपुर में यही है राजपाल यादव की बिल्डिंग, जिसे सील किया गया।

बैंक रिकवरी टीम ने राजपाल की बिल्डिंग के मेन गेट को किया सील

शाहजहांपुर में कचहरी ओवरब्रिज के पास ही राजपाल यादव की यह संपत्ति है। बाहरी क्षेत्र को उन्होंने एक मार्बल विक्रेता को किराये पर दे रखा है। बैंक की टीम ने भवन के मेन गेट पर लगे ताले पर सील लगा दी है। आनन-फानन की गई कार्रवाई में अंदर चल रहे कूलर तक को बंद नहीं किया गया। बताते हैं कि टीम ने बैंक की प्रापर्टी लिखकर बैनर भी वहां लगाया था। लेकिन अब ऐसा कोई पत्र या बैनर वहां लगा नहीं दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments