

एफएनएन, लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चंगुल में नहीं फंस रहा है. किसान अकेले घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.
आबादी से सटे इलाकों में भी दहशत का माहौल है. पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर गुलदार को देखा गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात एक फार्म हाउस में गुलदार रातभर आराम फरमाता रहा. जबकि वन विभाग खेतों में गुलदार की राह ताकता रहा. फार्म हाउस में गुलदार के पैरों के निशान देखे गए हैं.