Tuesday, January 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनगोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी

गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी

एफ़एनएन, हल्द्वानी : लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी की ओर से आयोजित 39 गोल्डी मेहंदी क्वीन 2020 व्हाट्सएप प्रतियोगिता की अंतिम तिथि रविवार 26 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जो भी महिलाएं छात्राएं गोल्डी मेहंदी 2020 प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं ,वह लायंस क्लब के व्हाट्सएप नंबर 94589 61420 पर अपना डिजाइन, मेहंदी लगे हाथ एवं मेहंदी लगे हाथ के साथ अपनी फोटो 26 जुलाई रविवार तक भेज सकती हैं ।अंतिम रूप से इसके बाद तिथि नहीं बढाई जाएगी। दोनों ही वर्गों में टॉप टेन, टॉप टेन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। लायंस क्लब अध्यक्ष डा प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, महासचिव मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा , निर्णायक मंडल के सदस्य पायल अग्रवाल , प्रतिभा अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, राखी अग्रवाल बीना जोशी हर्षिता ,एवं उप सचिव निशुल् अग्रवाल के पास अब तक लगभग 75 एंट्री आ चुकी है।जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 10,10 टॉप टेन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments