एफएनएन, हल्द्वानी: बरेली रोड पर एक महिला ने घर में पंखे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाने के लिए परिजनों सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। महिला ललिता बरेली रोड पर पर्वतीय मोहल्ला निवासी त्रिभुवन नेगी की पत्नी थी।
त्रिभुवन नगर निगम में संविदा पर तैनात है। बुधवार की सुबह रोजना की तरह त्रिभुवन नेगी अपनी डूयटी को चला गया। उसने अपनी पत्नी ललिता को फोन किया तो फोन नहीं उठा। वह सीधे घर पहुंचा। कमरे के अंदर प्रवेश करते ही पत्नी ललिता को पंखे से लटका देखा तो त्रिभुवन के पैरों तले जमीन खिसक गई। त्रिभुवन की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय मंगल पड़ाव पुलिस को दी।
बच्चा न होने पर उठाया कदम !
दंपत्ति की शादी को करीब आठ साल हो चुके थे लेकिन कोई बच्चा न होने की वजह से ललिता व त्रिभुवन भी काफी परेशान रहते है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर महिला की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। सूचना पर सीओ शांतनु पाराशर व कोतवाल संजय कुमार ने भी घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।