ग्रामवासियों के आग्रह पर सांसद छत्रपाल गंगवार और ब्लॉक प्रमुख ने दिया आश्वासन, प्रबल संस्तुति सहित अधिशासी अभियंता पीडब्व्यूडी को भेजी चिट्ठी
एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। विकास क्षेत्र के ग्राम खिरका जगतपुर को हाईवे और शाही रोड से जोड़ने वाले दोनों प्रमुख संपर्क मार्गों के जीर्णोद्धार की मांग नव निर्वाचित सांसद छत्रपाल गंगवार के समक्ष जोरशोर से उठाई गई है। सांसद ने मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्रामवासियों के पत्र को अपनी प्रबल संस्तुति सहित आवश्यक कार्यवाही के वास्ते अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेज भी दिया है।

फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह यादव, खिरका जगतपुर के प्रधान जितेंद्र गंगवार और बहुत से ग्रामवासियों ने सांसद छत्रपाल को पत्र देकर और मौखिक रूप से आग्रह किया कि उनके गांव को भिटौरा होते हुए शाही रोड पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को जोड़ने वाले लगभग दो किमी लंबे एकमात्र मुख्य संपर्क मार्ग पर लगभग दो दशक पहले तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे संतोष गंगवार (वर्तमान में महामहिम राज्यपाल झारखण्ड) ने खड़ंजा डलवाया था जो हर साल की बारिश, बाढ़ और वाहनों की आवाजाही से जर्जर होकर बड़े-बड़े गड्ढों से पट गया है।

फतेहगंज पश्चिमी के दर्जनों स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं साइकिल से या पैदल इसी टूटे-फूटे, गड्ढों से पटे मार्ग से आते-जाते हैं और अक्सर गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इसके अलावा

खिरका-जगतपुर, सतुइया खास, खरगपुर, बकैनिया चंपतपुर, छोटी-बड़ी पटवइया आदि गांवों के सैकड़ों बाशिंदों, किसानों, फेरी वाले दुकानदारों का फतेहगंज पश्चिमी कस्बे तक आने-जाने का यही इकलौता मुख्य मार्ग है जो गड्ढों में तब्दील होकर आम लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है।

सांसद छत्रपाल गंगवार ने आश्वस्त किया है कि पीडब्ल्यू के मानकों के अनुसार सात मीटर चौड़ी पक्की सड़क का निर्माण किया जाना है। अगर सड़क के लिए जमीन मिलने में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई तो निकट भविष्य में इस मार्ग का डामरीकरण अवश्य करवाया जाएगा।

इसके साथ ही प्रधान और ग्रामवासियों ने सांसद, अधिशासी अभियंता पीडबल्यूडी और जिला प्रशासन से खिरका जगतपुर-खरगपुर-सतुइया खास, पटवइया गांवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए हाईवे से जोड़ने वाले प्रमुख और एकमात्र संपर्क मार्ग की वर्षों से बेहद ही खस्ताहालत होने का हवाला देते हुए व्यापक जनहित में गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुके इस पीडब्यूडी रोड का भी पुन: चौड़ीकरण और डामरीकरण कराने का पुरजोर आग्रह किया है। सांसद ने इस मार्ग के डामरीकरण और चौड़ीकरण का भी ग्रामवासियों को आश्वासन दिया है।

इधर, खिरका निवासी वरिष्ठ पत्रकार गणेश ‘पथिक’ के विशेष आग्रह पर ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि और तेजतर्रार भाजपा नेता सत्येंद्र यादव ने बताया कि लगभग दो किमी लंबे खिरका-जगतपुर-भिटौरा से शाही रोड पर फतेहगंज पश्चिमी से जोड़ने वाले खड़ंजा मार्ग पर डामरीकरण का प्रस्ताव सांसद जी और अधिशासी अभियंता लोनिवि को दे दिया है।

उन्होंने जल्द डामरीकरण-चौड़ीकरण कार्य शुरू करवाने पर सहमति भी जताई है। साथ ही खिरका-जगतपुर-सतुइया खास-पटवइया को सीएचसी-ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप के सामने हाईवे से जोड़ने वाले बेहद व्यस्त दो किमी लंबे गड्ढों से पटे पीडब्यूडी मुख्य मार्ग का भी सांसद जी और जिला प्रशासन के सहयोग से अति शीघ्र चौड़ीकरण-डामरीकरण कराने का भरोसा दिलाया है।
