#थाना बारादरी का मामला, पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काटा हंगामा
#शव रखकर रोड जाम करने की कोशिश, पुलिस ने मनाया, आरोपी महिला हिरासत में
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। पत्नी का दूसरे युवक से मोबाइल पर लगातार वीडियो कॉल करना और समझाने पर भी नहीं मानना युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि मंगलवार को उसने पास के खाली प्लॉट में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा काटा और शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बारादरी क्षेत्र के रोधी वाली गली खुर्रम गौंटिया निवासी 40 वर्षीय हरिमोहन की भाभी चंपा ने बताया कि 12 साल पहले हरिमोहन ने हेमा से प्रेम विवाह किया था। हरिमोहन को शक था कि हेमा रोज बीसलपुर के रहने वाले एक लड़के को फोन पर रोज वीडियो कॉल करती थी। हरिमोहन विरोध करता था। इसी को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। आरोप है कि हेमा के चाल-चलन में सुधार नहीं होने की वजह से हरिमोहन पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। बीती रात उसने किसी समय गली के बगल में खाली प्लॉट में पेड़ पर चुनरी के फंदे पर लटककर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब लोगों ने शव प्लॉट में लटका देखा तो उसकी जानकारी परिवार को दी।
मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने हेमा पर हत्या का आरोप लगाया है। हरिमोहन पल्लेदारी करके अपने घर का पालन पोषण करता था। मृतक का एक पुत्र है। पुलिस ने पत्नी हेमा को हिरासत में ले लिया है। परिवार के लोगों ने पत्नी हेमा पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी पत्नी हेमा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की तहरीर मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शादी नहीं हुई थी, 12 साल से दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे
मृतक हरिमोहन के परिजनों ने बताया कि हरिमोहन ने हेमा से शादी नहीं की थी। वह उसके साथ 12 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। बताते हैं कि हेमा कई लोगों से फोन पर बात किया करती थी। परिजनों ने हंगामा काटते हुए शव को सड़क पर रखकर रोड पर जाम लगाने की कोशिश भी की लेकिन थाना बारादरी पुलिस भारी संख्या में पहुंच गई और समझा-बुझाकर रोड जाम करने से रोक लिया। आश्वासन दिया कि उनको न्याय मिलेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।