
#सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की ‘एक्स’ पर धमकी मिलने के बाद मांगी पुलिस सिक्योरिटी
#घरेलू हिंसा मामले में पूर्व शौहर और अन्य ससुरालियों के खिलाफ है कोर्ट का फैसला
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान मंगलवार को सदर कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को अदालत के आदेश की कॉपी देते हुए इसका अनुपालन कराने की मांग की। निदा का आरोप है कि कोतवाली पुलिस अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है।
मंगलवार दोपहर को कोतवाली पहुंचीं निदा ने बताया कि उन्होंने पति शीरान रज़ा खां और अन्य ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का वाद दायर किया था। इस मामले में अपील लंबित थी। इसका निर्णय भी उनके हक में हो चुका है। हाल ही में न्यायालय ने एकमुश्त प्रतिकर के रूप में दस लाख रुपये और 15 हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश की प्रति कोतवाली पुलिस को भेजी जा चुकी है।

‘एक्स’ पर मिली थी सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी
अदालत का आदेश आने के बाद निदा खान को एक्स हैंडल पर उसका सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी उन्हें धमकाया जाता रहा है। निदा ने कोतवाली पुलिस को अदालत के आदेश की कॉपी देते हुए इसका अनुपालन कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है।
प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि 17 जनवरी 2024 के न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हुए हैं। पूर्व में भी धमकियों पर मुकदमे दर्ज कराए गए लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।