

एफएनएन, रुद्रपुर : भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के चार छात्रों प्रार्थन आनंद शाह, श्लोक असगोला, गोकुल बंसल और नैनित अग्रवाल ने अ अंक अर्जित कर जईई मेन की परीक्षा पास की है। प्रबंधक भारत गोयल, गुरजीत सिंह कामरा, प्राचार्य रश्मि आनंद, उपप्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्रों को बधाई दी है।