Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने खुद को गोली से...

बरेली में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने खुद को गोली से उड़ाया

एफएनएन, फरीदपुर (बरेली) : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मठिया बुखार मार्ग स्थित बंद पड़े एक मकान में गुरुवार रात को चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों में से एक ने पकड़े जाने के भय से कथित रूप से खुद को गोली मार ली जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात एक बंद पड़े मकान में चोरी के मकसद से दो बदमाश घुस गए जबकि उनका तीसरा साथी बाहर कार लेकर खड़ा रहा। रात्रि गश्त के दौरान इलाके में मोबाइल पुलिस के जवानों ने कार खड़ी देखी तो कार में बैठे व्यक्ति से वहां खड़े होने का कारण पूछा। इस पर कार चालक ने सवारी छोड़ने आने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने वहां से आगे बढ़ते समय कार और चालक का फोटो ले लिया। इसी दौरान कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया जिससे पुलिस वालों को शक हुआ। उन्होंने आसपास जांच की और टॉर्च मारकर देखा तो सुखपाल के बंद पड़े मकान की कुंडी टूटी हुई थी। कुंडी टूटी देख पुलिसकर्मियों को अंदर चोर होने का शक हुआ। पुलिसकर्मियों ने और बल को मौके पर बुला लिया जिसके बाद मकान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़ कर पुलिसकर्मी अंदर घुसे। पुलिस को अंदर आता देखकर बदमाश छत की तरफ भागे। पुलिस ने एक बदमाश अभिषेक को दबोच लिया जबकि उसका साथी मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर पड़ोसी सोनू शर्मा के मकान में चला गया।

पुलिस के अनुसार, खुद को पुलिस से घिरता देख तीसरे बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई। आत्मसमर्पण के लिए कहने पर जब काफी देर तक बदमाश की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ी जहां उसे बदमाश मृत पड़ा मिला। उसके पास एक अवैध तमंचा पड़ा हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments