एफएनएन, अयोध्या: अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई दफ्तर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के बाद देशभर में महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की खूब किरकिरी हुई। इस विवाद में अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी कूद पड़े हैं। उन्होंने शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस मामले में समर्थन किया है। चंपत राय ने कहा कि किसकी मां ने इतना दूध पिलाया है जो उद्धव ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश करने से रोक सके। बताते चलें कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से विवाद के बाद कंगना ने कहा था कि वह मुंबई आ रही हैं और जिसमें हिम्मत है उन्हें रोक ले। इन सबके बीच बीएमसी ने उनके दफ्तर को ध्वस्त कर दिया था। इस मामले में अयोध्या में साधु-संतों ने भी उद्धव ठाकरे का विरोध किया था। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनके साथ खड़े दिख रहे हैं।
चंपत राय ने कहा, ‘किसी की मां ने इतना दूध पिलाया है कि वह उद्धव ठाकरे का सामना करेगा वह भी अयोध्या में। किसी की मां ने इतना जीरा खाया है कि उसने इतना ताकतवर बच्चा पैदा किया है कि वह गंगा को रोक सके। अयोध्या में ऐसा कौन है, जिसकी मां ने इतना जीरा खाया है कि ऐसी संतान पैदा हुई है कि अयोध्या में उद्धव ठाकरे को घुसने से रोक सके।’
शिवसेना ने इशारों-इशारों में कंगना रनौत को दी बड़ी चेतावनी
बता दें कि अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक हनुमान गढ़ी समेत कई मंदिरों के साधु-संतों ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे को घुसने से रोकने और विरोध करने का ऐलान किया है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव का उद्धव ठाकरे के पक्ष में खड़ा होना नए विवाद को जन्म दे सकता है। यह बयान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ही नहीं बल्कि अयोध्या के संतों को भी नाराज कर सकता है और अयोध्या के संत दो खेमों में बंट सकते हैं।