एफएनएन, लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से आसमान छू रहा है। यहां लगातार एक लाख के करीब कोरोना केस सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका नमूना लिया था।
मीनाक्षी लेखी व अनंत कुमार सहित 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव
मॉनसून सत्र के पहले दिन ही 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक हुई जांच में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह समेत 17 सांसदों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव मिले सांसदों में सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह समेत अन्य भी शामिल हैं। बता दें कि संसद शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था।