एफएनएन, नई दिल्ली : जापान के नए प्रधानमंत्री योशिदे सुगा होंगे। वे प्रधानमंत्री शिंजों आबे की जगह लेंगे। योशिदे सुगा ने सोमवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। आगामी बुधवार को संसद में औपचारिक रूप से इस पर मुहर लग जाएगी।
शिंजो आबे के साथ काम कर चुके हैं सुगा
योशिदे सुगा ने एक लंबे वक्त तक शिंजो आबे के साथ किया किया है। इस दौरान वे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में कई महत्वपूर्ण पद भी संभाल चुके हैं। जपान में बहुत कम ही ऐसे नेता हैं जो आबे की बराबरी पर खड़े हो सकें, उन्हीं में से एक हैं सुगा। कोरोना महामारी के इस दौर में सुगा आबे की नीतियों को आगे बढ़ाने में काफी सफल साबित हो सकते हैं। मालम हो कि प्रधानमंत्री आबे ने स्वास्थ्य कारणों को लेकर हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सुगा जापान में सबसे लंबे अधिक समय तक मुख्य कैबिनेट सचिव रहने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। इसके अलावा वे आबे के नीति समन्वयक एवं सलाहकार भी रह चुके हैं।