Sunday, May 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखण्ड को महखाना नही बनने दिया जायेगा : विधायक बेहड़

उत्तराखण्ड को महखाना नही बनने दिया जायेगा : विधायक बेहड़

एफएनएन, किच्छा : जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जगह-जगह नई शराब की दूकान खोलने हेतु लाइसेंस आवंटित किया जा रहे है जो कल तक भाजपा नेता इनका विरोध करते थे आज वो ही शराब का कारोबार कर रहे है |

इसी के तहत जनपद उधम सिंह नगर में कई जगह नई शराब की दुकाने खोली जा रही है ग्राम कनकपुर व कीरतपुर समेत रुद्रपुर और किच्छा के अनेक स्थानों पर नए शराब की दूकान के लाइसेंस आवंटित किये गए है | बढती शराब की दुकानों के कारण युवाओं पर बुरा असर पर रहा है युवा जो कि पहले ही नशे में पड़े हुए है इस नीति से और अधिक नशे की लत में पड़ेंगे जिस कारण प्रदेश में लूटपाट व घरेलू हिंसा व अपराधिक घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे है |

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

वे पूर्ण रूप से इसका विरोध करते है यहाँ पर शराब की दुकाने बढ़ने नहीं दी जायेगी और सरकार को आगाह करते है कि प्रदेश के हित में इन शराब दुकानों के लाइसेंस की संख्या पहले जितनी ही रखी जाए अन्यथा इसके दुष्परिणाम प्रदेश में आने वाले समय में देखने को मिल सकते है वे किसी भी तरह उत्तराखण्ड जो देव भूमि है इसको महखाने में तब्दील नहीं होने देंगे और पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेंगे |

इससे पूर्व विधायक बेहड जनता संवाद के तहत अपने आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों की समस्याएं को सुना व उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान हतु आवशयक कार्यवाही की । जिसमें क्षेत्रवासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी जिसके तहत नियाज अहमद निवासी वार्ड 18 किच्छा तथा अमरीन निवासी वार्ड न०-04 किच्छा ने पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक साहयता दिलाये जाने हेतु, श्रीमती तारा शर्मा निवासी वार्ड न०04 ने पेंशन बनवाने हेतु, सीतादेवी प्रतापपुर कलौनी निवासी ने बिजली के बिल की समस्या से विधायक बेहड़ को अवगत कराया |

बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना कुछ समस्याओ का विधायक द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया और सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्यायों के शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किये जाने को कहा | तथा सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया की बाकी सम्बन्धित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और अचार सहिंता हटने के पश्चात सभी सभी समस्याओं का हर हाल में निस्तारण कराया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments