

एफएनएन, प्रयागराज: लोकसभा संसदीय क्षेत्र फूलपुर में इसी नाम वाले विधानसभा क्षेत्र का सराय अभय उर्फ चंदौकी गांव। इस गांव की कोई और खास पहचान नहीं, मगर इसे वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए जाना जाता है। नहीं बनी रोड, नहीं पड़ेगा वोट का नारा बुलंद करने वाले इस गांव में शनिवार को खटाखट वोट पड़े। पूरे गांव में उत्सव का माहौल था।
प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में लाइन लगाकर लोग मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मिले। उनके जोश की बानगी मतदान केंद्र पर पड़े मतदान प्रतिशत से झलक रही थी। आसपास के मतदान केंद्रों पर 11.30 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी थी, वहीं प्राथमिक विद्यालय सराय अभय उर्फ चंदौकी में बने मतदान केंद्र पर कुल 1060 मतदाताओं में से 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था।