Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपीलीभीत में तीन खूंखार आतंकियों को खूनी मुठभेड़ में मार गिराया

पीलीभीत में तीन खूंखार आतंकियों को खूनी मुठभेड़ में मार गिराया

पंजाब-पीलीभीत पुलिस के जोखिम भरे ज्वाइंट आपरेशन मेंमिली बड़ी कामयाबी, मौके से भारी तादाद में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद

पंजाब के गुरदासपुर में बख्शीवाल चौकी पर दिया था ग्रेनेड फेंकने की बड़ी वारदात को अंजाम, दो सिपाही भी हुए घायल

आतंकियों के एनकाउंटर की तस्वीरें

फ्रंट न्यूज नेटवर्क, पीलीभीत। पूरनपुर-रीलीभीत हाईवे के हरदोई ब्रांच नहर पुल से माधोटांडा जाने वाले मार्ग का शांत इलाका सोमवार तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पंजाब में गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं।

यह खुनी मुठभेड़ पूरनपुर थाना क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर पुल से माधोटांडा जाने वाले मार्ग पर हुई। आतंकियों के पास से दो एके-47, दो विदेशी ग्लाक पिस्टल और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए। पूरनपुर थानाध्यक्ष की गाड़ी में भी तीन गोलियां लगी हैं।पूरनपुर के ज्यादातर लोगों की नींद गोलियों की आवाज से खुली। दूर तक गांवों और इस मार्ग से आवागमन कर रहे लोग सकते में आ गए। इसके बाद पुलिस वाहनों के सायरन ने बड़ी घटना की कहानी कह दी। घटना के बाद पुलिस ने पुल के पास बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया।

गोली लगने से टूटे पुलिस की गाड़ी के शीशे और खालिस्तानी आतंकियों की चोरी की हुई बाइक


बाइक से पीलीभीत की ओर जा रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों के हरदोई ब्रांच नहर पुल से माधोटांडा जाने वाले रास्ते पर जाने की सूचना मिली तो पंजाब और पूरनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुल से करीब दो किलोमीटर जाने पर सूनसान स्थान पर आतंकियों को ललकारा गया तो वे हमलावर हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

घटनास्थल पर पड़ी एके-47 और विदेशी ग्लाक पिस्टल – फोटो : पुलिस

एसपी ने भी कई राउंड फायरिंग का दावा करते हुए बताया कि मौके पर काफी संख्या में कार तू सें के खोखे मिले हैं।पूरे घटनाक्रम की जांच ककाई जा रही है।

पूरनपुर नगर से करीब 14 किमी दूर हुई इस मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास गांवों और मार्ग से गुजर रहे लोग सहम गए। लोगों ने पास- पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। आसपास के कुछ लोग बाइकों से नहर पटरी के रास्ते पर जाने को पहुंचे। इससे पहले ही पुलिस ने नाकेबंदी कर लोगों को माधोटांडा मार्ग पर जाने से रोक दिया।

एक के सिर और दो के सीने पर थे चोट के निशान
गोली लगने से घायल आतंकियों को इलाज के लिए आनन-फानन पूरनपुर सीएचसी लाया गया। इलाज में देरी न हो, इसके लिए पुलिस ने सीएचसी की नाकेबंदी कर करीब एक घंटे तक किसी को अस्पताल में घुसने नहीं दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनीष राज शर्मा का कहना है कि आतंकी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह और अन्य दोनों के सीने में चोट थी। एक्सरे के लिए तीनों आतंकियों को रेफर है। इसके बाद घायल सिपाही मोहम्मद शहनवाज और माधोटांडा थाने के सिप राठी निवासी चांदपुर-बिजनौर का इलाज किया गया।

पीलीभीत जिला अस्पताल के इमरजेंसी में आतंकियोंं की जांच करते डॉक्टर

सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर के पास से आवागमन कर रहे राहगीर गोलियों की आवाज सुनकर चौंक गए। थोड़ी देर बाद ही पुलिस की गाड़ियों के सायरन सड़क पर गूंज उठे और कई गाड़ियां सुबह 6:10 बजे पूरनपुर सीएचसी पहुंची। गाडियाें से घायल हालत में तीन अपराधियों को उतार कर अस्पताल के अंदर ले जाया गया, तब जाकर लोगों को मुठभेड़ का पता चला। हरदोई ब्रांच नहर पुल से माधोटांडा मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर दूर खेतों में हुई इस मुठभेड़ में पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी घायल हुए। घायल आतंकियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किए। इसमें माधोटांडा थाने का सिपाही सुमित राठी और शाहनवाज घायल हो गए। आरक्षियों को भी सीएचसी लाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments