एफएनएन, बरेली: एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कला में हुई। नागा बाबा सूरज गिरी यहां के प्रचीन मंदिर में 25 सालो से रहकर भगवान की पूजा अर्चना कर रहे थे। देर रात पुलिस, आर्मी व पीएसी की तैयारी कर रहे कुछ लड़के दौड़ लगा रहे थे। उन्होंने गांव वालों को बताया कि मढ़ी के पास ही पुजारी जी की किसी से गाली-गलौज हो रही है। सूचना पर सभी गांव वाले मौके पर पहुंच गए। वहां बाबा सूरज गिरी उन्हें नहीं मिले। इसके बाद गांव वालों ने आस-पास तालाश किया। साथ ही डायल 112 को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा के शव को कुछ देर में ही मढ़ी के कुछ दूरी पर बने तालाब की झाड़ियों से बरामद कर लिया।
हत्या में नागा बाबा पर शक, तलाश
पुजारी के शरीर पर कई चोटों के निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है, इसके साथ ही उनकी पसलियां भी टूटी हुई मिली हैं और सिर पर भी चोट है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है की पुजारी की हत्या किसी नागा बाबा ने ही की है जिसकी तलाश की जा रही है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।