एफएनएन, नई दिल्ली: किसी काम की पहले से ही तैयारी कर लेना अच्छा माना जाता है। रुपये-पैसे के मामलों में तो यह बात खासतौर से लागू होती है। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। इस महीने के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई को कई ऐसी चीजों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है, जो आपकी जेब से जुड़ी हुई है।
सुकन्या समृद्धि योजना
पिछले दिनों सरकार ने 25 मार्च 2020 से 30 जून 2020 के दौरान जो बालिका 10 वर्ष की हुई है, उन्हें 31 जुलाई तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का वक्त दिया था। इस छूट से उन बेटियों के अभिभावकों को मदद मिलेगी जो लॉकडाउन के कारण सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खुलवा सके थे।
पीपीएफ खाताधारकों के लिए
सरकार ने पीपीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपने खातों में 31 जुलाई तक रकम जमा करने की अनुमति दी है।
आयकर रिटर्न
अगर आपने अब तक वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मूल अथवा संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो जल्द निपटा लें। दरअसल, वित्त वर्ष 2018- 19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो रही है। जिन लोगों ने 31 अगस्त 2019 तक रिटर्न फाइल नहीं की थी। ऐसे टैक्सपेयर्स को 10 हजार रुपये तक के जुर्माने के साथ 31 मार्च 2020 तक रिटर्न फाइल करनी थी।