एफएनएन, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ की बंगापानी तहसील के दो गांव में बादल फटने से लापता 11 लोगों में से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं। चार शव मंगलवार को जबकि तीन बुधवार को मलवे से निकाले गए। चार लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गांव में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
विदित रहे कि रविवार रात बादल फटने से ग्राम गैला और टांगा में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग लापता थे। मुख्यमंत्री ने इन गांवों में रेस्क्यू को स्पेशल टीमें भेजी थीं जो लगातर सोमवार से लोगों की तलाश कर रही हैं। खुद डीएम और एसएसपी गांव में कैंप किए हैं, इसके साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद की जा रही है।