एफएनएन, चंडीगढ़ : मोहाली फेज 5 में एक युवती पर हमले की घटना सामने आई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि एक अज्ञात युवक ने युवती पर अचानक से हमला कर दिया। अज्ञात युवक ने उस दौरान हमला किया जिस दौरान युवती अपने काम पर जा रही थी।
अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर दी है। युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की हालत गंभीर है। जानकारी मिल रही है कि फेज 6 के सरकारी अस्पताल में लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
जांच में प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
लड़की का नाम बलजिंदर कौर 26 वर्ष बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लड़की फतेहगढ़ की रहने वाली थी और मोहाली फेज 5 में किराए पर रह रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।