- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म
एफएनएन, दिल्ली : लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर मुहर लग गई। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। बता दें कि सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने सीडब्ल्यूसी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा था। राहुल का आरोप था कि पार्टी नेताओं ने यह सब भाजपा की मिलीभगत से किया। राहुल के इस बयान को बमुश्किल 20-25 मिनट नहीं बीते होंगे कि उनका विरोध शुरू हो गया। विरोध करने वालों में सबसे आगे थे गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल। बाद में कांग्रेस ने कहा कि राहुल ने ‘भाजपा के साथ मिलीभगत’ जैसा या इससे मिलता-जुलता एक शब्द भी नहीं बोला था। कुल मिलाकर काफी देर चली मशक्कत के बाद सोनिया के ही अध्यक्ष बने रहने पर सहमति जताई गई।