एफएनएन, बदायूं: उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ने छुट्टी न मिलने पर दारोगा को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। वारदात के बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। सिपाही खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर डीएम- एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
छुट्टी को लेकर नाराजगी
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मीडिया को जानकारी दी कि आरोपित सिपाही ललित ने 10 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। उसकी तीन दिन की छुट्टी स्वीकृत हुई थी, इस बात को लेकर दारोगा राम औतार से सिपाही की कहासुनी हो गई। उसने दारोगा को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस विभाग में दारोगा के हाथ में केवल 3 दिन की छुट्टी देने पावर होती है ज्यादा छुट्टी देने के लिए सीओ, एडिशनल एसपी या एसएसपी छुट्टी देते हैं। दारोगा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सिपाही खतरे से बाहर है।