एफएनएन, लखनऊ: केंद्र सरकार की तरह ही अब यूपी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रीकृत एजेंसी बनाने का फैसला किया है। यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय समय पर परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर परीक्षा कराने का भार स्वतः ही कम हो जाएगा।
परीक्षा कराने और रिजल्ट के लिए जिम्मेदार होगी एजेंसी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक में कहा है कि केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए। भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी। प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए।