
एफएनएन, नैनीताल: द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी बुरे फंस गए हैं। उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने के वाली महिला की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, साथ ही सरकार से 12 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा हैं। महिला के वकील का कहना है कि पीड़िता बच्चे के अधिकार के लिए लड़ रही है। विधायक की पत्नी की ओर से उसे तमाम तरह के लालच दिए जा रहे हैं। सरकार की ओर से महिला के बच्चे की डीएनए रिपोर्ट तक को फर्जी करार दिया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।
यह है पूरा मामला
विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता ने देहरादून में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया है कि द्वाराहाट में पीड़िता व उसके परिजन उनके पड़ोस में रहते हैं। वे उनके घर आते रहते थे। महिला का चाल चलन ठीक नहीं था तो उन्होंने उसे अपने घर आने पर रोक लगा दी थी। महिला ने भागकर शादी की और उसका अपने पति के साथ कोर्ट में केस रहा है। विधायक की पत्नी का कहना था कि पीड़िता ने उन्हें फोन कर कहा था कि वो महेश के बच्चे की मां है। उनकी पांच करोड़ रुपये की मांग नहीं मांगी गई तो नेगी का राजनीतिक भविष्य बर्बाद करने के साथ परिवार को भी बदनाम कर देंगी।