- बरेली में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा
- एसीएमओ ने की लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील
एफएनएन, बरेली : बरेली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार केस मिलने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है। जिले में 24 घण्टे में 6 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है। 160 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रविवार को भी 198 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।अब रात तक इसके और बढ़ने की संभावना है। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार के मुताबिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क अवश्य लगाने की अपील की है।