
एफएनएन, बरेली : शहर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा। सेंटर पर करीब एक दर्जन युवतियां और उनके पास से कई लैपटॉप व अन्य सामग्र्री बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा मोड़ पर फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना पर पुलिस टीम गठित करके छापा मारा गया तो सेंटर पर एक दर्जन युवतियां मिलीं। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही पूछताछ की जा रही है। अभी तक युवतियों ने बताया कि वह लोगों को नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करती थीं। नौकरी डॉट कॉम का सहारा लेकर देश भर के बेरोजगारों को निशाना बनाते थे। 12 युवतियों के पास से दो दर्जन मोबाइल, दो दर्जन से अधिक सिम कार्ड और दो लैपटॉप बरामद हुए हैं।