Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी रोडवेज बस,14 घायल, 6 की...

उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी रोडवेज बस,14 घायल, 6 की हालत गंभीर

एफएनएन, उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस सुबह सुनकुंडी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

बुधवार सुबह जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 7 PA 4177 सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट गई. बस पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को एसडीआफ और पुलिस के जवानों ने बस से रेस्क्यू किया. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे.

वहीं 108 की मदद घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पर मोरी से घटनास्थल के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा.

पौड़ी में जीएमओयू बस हादसा: बीते दिनों पौड़ी जिले में जीएमओयू की बस हादसे का शिकार हो गई थी. बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल आ रही थी, जबकि बस में 28 यात्री सवार थे. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments