Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत में एक बार फिर आई कोरोना के नए मामलों में कमी,...

भारत में एक बार फिर आई कोरोना के नए मामलों में कमी, उत्तराखंड में भी राहत

एफएनएन, देहरादून : भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। लगातार पांच दिन तक नए संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार से ज्यादा रहने के बाद अब इनमें 8.9 फीसद की कमी देखी गई है। सोमवार छह सितंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 38948 नए मरीज मिले। इस अवधि में 219 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज 404874 हैं। रिकवरी रेट देश में 97.44 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43903 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद बढ़कर 32181995 हो गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी पकड़ रही है। देश भर में अब तक 68.75 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में रविवार पांच सितंबर को कोरोना के 42 766 नए मामले और 335 लोगों की मौत, शनिवार चार सितंबर को कोरोना वायरस के 42618 नए मामले और 330 मरीजों की मौत, शुक्रवार तीन सितंबर को 45352 नए कोरोना केस मिले और 366 की मौत, गुरुवार दो सितंबर को कोरोना के 47092 नए मामले और 509 की मौत, बुधवार एक सितंबर को नए कोरोना-19 के 41965 केस सामने आए और 460 लोगों की मौत, मंगलवार 31 को अगस्त को कोरोना के 30941 नए मामले सामने आए और 350 लोगों की मौत, सोमवार 30 अगस्त को कोरोना के 42909 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार पांच सितंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। एक दिन पहले शनिवार चार सितंबर को कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 866 केंद्रों में 58656 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि सात अगस्त की सुबह छह बजे तक है।

अब तक कुल 7388 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343100 हो गई है। इनमें से 329271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 20 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 389 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7388 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट घटकर 95.97 फीसद हो गया है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। रविवार पांच सितंबर को ब्लैक फंगस का एक केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 577 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 347 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments