

एफएनएन, बठिंडा : नशा विरोधी अभियान के तहत बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 हजार 500 प्रतिबंधित दवा की गोलियों समेत गिरफ्तार किया है।
गश्त करते दौरान पकड़े गए आरोपी
एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस टीम गत दिवस रामपुरा बरनाला मुख्य सड़क पर संदिग्ध व्यक्तियों और नशीली दवाओं के खिलाफ गश्त कर रही थी।
इस दौरान 2 युवक रामपुरा में जनता अस्पताल के मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में खड़े थे।
NDPS एक्त के तहत मामला दर्ज
पुलिस टीम ने शक के आधार पर उक्त दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 13500 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद की गईं। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और गगनदीप सिंह उर्फ बाउरी निवासी गुरु नानकपुरा मोहल्ला रामपुरा मंडी के रूप में हुई है।
जिनके खिलाफ थाना सिटी रामपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपिताें को माननीय अदालत में पेश पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।