एफएनएन, रुद्रपुर : आवास विकास स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने आज दोपहर छापा मारा। यहां काम कर रही युवतियों से पूछताछ के साथ ही कागजात चेक किए गए। इसके साथ ही यह भी देखा गया कि कैमरा काम कर रहा है या नहीं संचालक तेरी टीम ने पूछताछ की और स्पा सेंटर में आने वालों का डाटा भी खंगाला गया।

टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया की चेकिंग में सब कुछ ठीक-ठाक मिला। उन्होंने कहा स्पा सेंटर के संचालक को चेतावनी दी गई है, उसे व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है। कार ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी, अन्य स्पा सेंटर भी चेक किए जा रहे हैं।





