फ्रंट न्यूज नेटवर्क, बरेली। सोमवार 28 अप्रैल को एस एंड सी कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल श्रमिक नेता अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल से मिला और ज्ञापन देकर 25 साल पहले अघोषित रूप से बंद की गई रबड़ फैक्ट्री के जबरन अनिश्चितकालीन सवैतनिक अवकाश पर भेजे गए 1432 कर्मचारियों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके वर्षों से लंबित वैधानिक देयों का गम्भीरतापूर्वक कार्रवाई कर प्राथमिकता से जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आग्रह किया। साथ ही मुम्बई हाईकोर्ट में तत्परता से पैरवी करवाकर रबड़ फैक्ट्री की समस्त भूमि को उप्र सरकार के पक्ष में हस्तांतरित कराने पर भी जोर दिया।

प्रतिनिधिमंडल में रबड़ फैक्ट्री के विस्थापित श्रमिक अजय भटनागर, प्रमोद कुमार, आरसी शर्मा, प्रदीप कुमार रस्तोगी आदि शामिल थे। मंडलायुक्त ने ज्ञापन शासन तक पहुंचाकर समस्या का सम्मानजनक समाधान कराने का आश्वासन दिया है।