बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कलक्ट्रेट स्थित चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन टीम का छापा, मचा हड़कंप
खतौनी में नाम दर्ज कराने के एवज में बुजुर्ग महिला से 50 हजार मांग रहा था
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को चकबंदी कार्यालय के बाबू अभय सक्सेना को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।
किला क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि खतौनी में अपना नाम अंकित कराने के लिए वह काफी समय से बरेली में चकबंदी दफ्तर के चक्कर लगा रही है। खतौनी में नाम दर्ज कराने के एवज में चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी के कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अभय सक्सेना काफी समय से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
महिला की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बरेली चकबंदी कार्यालय में छापा मारकर बाबू अभय सक्सेना को उक्त महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा एंटी करप्शन की छापामार कार्रवाई से चकबंदी दफ्तर समेत पूरे कलक्ट्रेट में खलबली मच गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सदर में तहरीर दी जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इससे पहले भी बरेली में छापेमारी कर मीरगंज तहसील में कानूनगो, आंवला में लेखपाल और शहर में जीएसटी दफ्तर के कर्मचारी समेत कई रिश्वतखोरों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।