
- वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं की खराब डिलीवरी पर जमकर हड़काया, बेहतर परफॉर्मेंस पर पीठ भी थपथपाई
एफएनएन, रुद्रपुर: कुमाऊँ मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी मंगलवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के एक दिवसीय दौरे पर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी तथा सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की मीटिंग लेकर हर विभाग की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वास्तविक लाभार्थियों तक डिलीवरी की ब्यौरेवार रिपोर्ट तलब की।
खराब प्रदर्शन पर अधिकारियों को नसीहत दी तो बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले महकमों के अफसरों की पीठ भी थपथपाई। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। हालांकि लंबी समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों की पूरे समय हवाइयाँ ही उड़ती रहींं। मीटिंग मेंं सभी विभागोंं के मंडल और जिलास्तरीय अधिकारियो के साथ ही विधायक राजकुमार ठुकराल भी उपस्थित.रहे। इस मौके पर गरीबों को कंबल भी वितरित किए गए।

