सरेआम दे गया मासूम बेटी को भी बेच डालने की धमकी, पुलिस से शिकायत पर अपहरण, हत्या की धमकियां भी दीं
दुखियारी मां की तहरीर पर शौहर समेत छह ससुरालियों के विरुद्ध बारादरी कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बारादरी कोतवाली क्षेत्र में कलियुगी शौहर बीवी को गैरकानूनी घोषित हो चुकी ‘तीन तलाक’ देकर मासूम बेटी को भी छीन ले गया। जाते-जाते बीवी को उसकी फूल सी मासूम बिटिया को जिस्म के बाजार में बेचकर अपने शाही शौक पूरे करने की धमकी भी दे गया। बारादरी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक और अपहृत बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
एजाज नगर गौटिया निवासी विवाहिता फूल बी ने बताया कि सात साल पहले उसका निकाह मोहल्ला तुलसीनगर निवासी अफजाल से हुआ था। दहेज में बाइक आदि की मांग को लेकर शौहर और ससुर याकूब, सास रूबी, ननद सोनिया, शहनाज और ननदोई चांद निकाह के बाद से ही उसका लगातार शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्पीड़न कर रहे थे।
पीड़िता का आरोप है कि अफजाल रोजाना हद से ज्यादा शराब पीता है और सट्टा भी खेलता है। दो दिन पहले उसने शराब के नशे में धुत शौहर अफजाल ने गालियां बकते हुए लात-घूसों, डंडे से खूब पीटा और बाद में कई वर्ष पहले भारत सरकार द्वारा अवैध घोषित की जा चुकी इस्लामिक कुप्रथा ‘तीन तलाक’ देकर उसकी नाबालिग बड़ी बेटी साइना को भी जबरन उठा ले गया। साथ ही खुलेआम धमकी भी दे गया कि वह किशोरवय मासूम लड़की को किसी कोठे पर बेच डालेगा और शराब, सट्टेबाजी के अपने महंगे शौक हर हालत में पूरे करेगा।
तहरीर में आरोप यह भी है कि आरोपी एक-एक रुपया जोड़कर इकट्ठे किए गए 2000 रुपये और चांदी की वजनी पाजेब भी मारपीटकर छीन ले गया। आरोप है कि घटना के दूसरे दिन सास-ससुर और ननद-ननदोई उसके घर आए और पुलिस से शिकायत करने पर पीड़िता के अपहरण के बाद उसकी हत्या करवा डालने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता के शौहर और उसकी ससुराल पक्ष के पांच अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।